ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़देवल के युवाओं ने की प्राकृतिक जलस्रोतों की सफाई

देवल के युवाओं ने की प्राकृतिक जलस्रोतों की सफाई

देवल के युवाओं ने भारी बारिश से आए मलबे से पटे नौले, धारों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने लोगों से प्राकृतिक जल स्रोतों के आसपास गंदगी और प्लास्टिक का कचरा न फैलाने की अपील की। सोमवार को...

देवल के युवाओं ने की प्राकृतिक जलस्रोतों की सफाई
Center,HaldwaniMon, 29 May 2017 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

देवल के युवाओं ने भारी बारिश से आए मलबे से पटे नौले, धारों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने लोगों से प्राकृतिक जल स्रोतों के आसपास गंदगी और प्लास्टिक का कचरा न फैलाने की अपील की। सोमवार को त्रिलोक खत्री के नेतृत्व में देवल के युवा एकत्र हुए। जिसके बाद युवाओं ने देवल गांव में बारिश से पटे प्राकृतिक नौले और धारे की सफाई की। इस दौरान युवाओं ने लोगों से प्राकृतिक जल स्रोतों के आसपास प्लास्टिक कचरा और कूड़ा न फैलाने की अपील की। त्रिलोक खत्री ने कहा कि लगातार हो रही बारिश ने प्राकृतिक स्रोत मलबे से पट गए हैं। जिससे लोग जल स्रोतों से पानी नहीं भर पा रहे हैं। कहा कि ग्राम पंचायत में प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण के लिए बजट रखा जाना चाहिए। ताकि प्राकृतिक स्रोतों का संरक्षक किया जा सके। मौके पर बब्बू खत्री, जगदीश खत्री, हीरा सिंह, फकीर सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें