ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पोखला के पास कटियानी के युवाओं मिली आकर्षक गुफा

पोखला के पास कटियानी के युवाओं मिली आकर्षक गुफा

कटियानी के युवाओं को पोखला के पास आकर्षक गुफा मिली है। गुफा के अंदर पत्थरों में शिव और सांप की मूर्तियां है। गुफा लगभग 80 फीट लंबी है। रविवार को कटियानी निवासी प्रकाश सिंह धामी ने कहा कि वह...

पोखला के पास कटियानी के युवाओं मिली आकर्षक गुफा
Center,HaldwaniSun, 28 May 2017 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कटियानी के युवाओं को पोखला के पास आकर्षक गुफा मिली है। गुफा के अंदर पत्थरों में शिव और सांप की मूर्तियां है। गुफा लगभग 80 फीट लंबी है। रविवार को कटियानी निवासी प्रकाश सिंह धामी ने कहा कि वह मवेशियों को लेकर जंगल गए हुए थे। इस दौरान उन्हें पोखला से लगभग 500 मीटर की दूरी में अद्भुत गुफा दिखी। धामी ने कहा कि उन्होंने गुफा को गौर से देखा तो उन्हें गुफा के अंदर पत्थरों पर आकर्षक शिव लिंग, सांप और मूर्तियां दिखी। कहा कि शिव लिंग के ऊपर से पानी भी टपक रहा है। कहा कि पत्थरों में शिव की जटाएं भी दिख रही है। गुफा की जानकारी पुरातत्व विभाग को किसी की ओर से नहीं दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें