ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़अवैध शराब की बिक्री पर भड़के एनएसयूआई कार्यकर्ता

अवैध शराब की बिक्री पर भड़के एनएसयूआई कार्यकर्ता

जनपद में अवैध शराब की ब्रिकी से गुस्साए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर शराब माफियाओं को शरण देने का आरोप लगाया। साथ ही, अवैध शराब पर ब्रिकी पर...

अवैध शराब की बिक्री पर भड़के एनएसयूआई कार्यकर्ता
Center,HaldwaniFri, 26 May 2017 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में अवैध शराब की ब्रिकी से गुस्साए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर शराब माफियाओं को शरण देने का आरोप लगाया। साथ ही, अवैध शराब पर ब्रिकी पर रोक न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव दीपक तिवारी नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता गांधी चौक में एकत्र हुए। जहां उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान तिवारी ने कहा कि जनपद में शराब माफिया धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन अवैध शराब की ब्रिकी पर लगाम लगाने पर नाकाम साबित हो रही हैं। एनएसयूआई के जिला महासचिव राहुल लुंठी और नीरज मेहता ने कहा कि पहले भी अवैध शराब की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र दे चुके हैं। लेकिन शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्रवासी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर निखिल सार्की, मुकेश जोशी, भुवन जोशी, रितविक चंद, संदीप कुमार, रजत विश्वकर्मा, मुकेश मेहता, शहबाज अंसारी, दीपक कुमार, मुकेश आर्या, अमित, दीपक लुंठी, गणेश मेहता, हरेंद्र मेहता सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें