ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़विज्ञान मेले में प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल

विज्ञान मेले में प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर हरी सिंह थापा राजकीय हाईस्कूल नैनीसैनी में बाल विज्ञान मेला लगा। मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए और विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। ...

विज्ञान मेले में प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल
Center,HaldwaniFri, 26 May 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर हरी सिंह थापा राजकीय हाईस्कूल नैनीसैनी में बाल विज्ञान मेला लगा। मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए और विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। शुक्रवार को मेले का शुभांरभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने दीप जलाकर किया। पाठक ने कहा कि विज्ञान मेले के बाद छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है। साथ ही, नया प्रयोग करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम समन्वयक गिरीश चंद्र नगरकोटी और चंद्र कुमार सिंह थापा ने कहा कि विज्ञान मेलों के आयोजन के बाद छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच पैदा होगी। मेले में छात्र-छात्राओं ने मानव श्वसन तंत्र, ओजोन परत, खाद्य श्रृंखला, खाद्य जाल, विद्युत-चुंबकीय यंत्र, वाटर फिल्टर, मानव उत्सर्जन तंत्र, डायाफ्राम के सुंदर मॉडल प्रस्तुत किए। मेले में विज्ञान मॉडल प्रस्तुत करने वाले और सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी लगाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मौके पर राजकुमार सिंह, राजेंद्र धामी, भूपेंद्र सिंह, पंकज सिंह सहित कई मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें