ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीब्लाक और तहसील में कंट्रोल रूम होंगे स्थापित

ब्लाक और तहसील में कंट्रोल रूम होंगे स्थापित

मानसून सत्र को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पौड़ी के डीएम सुशील कुमार ने आईआरएस सिस्टम को चालू कर दिया है। हर ब्लाक व तहसील मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए...

ब्लाक और तहसील में कंट्रोल रूम होंगे स्थापित
Center,DehradunTue, 23 May 2017 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मानसून सत्र को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पौड़ी के डीएम सुशील कुमार ने आईआरएस सिस्टम को चालू कर दिया है। हर ब्लाक व तहसील मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम करेगा। अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीएम ने लोनिवि को आपदा प्रभावित क्षेत्र, संवेदनशील स्थानों व पुलों आदि पर चौकसी बढ़ने को कहा गया है। साथ ही आपदा साम्रगी, अग्निशमन यंत्र, संचार उपकरण, दवाइयां, रसद, पेयजल, आदि के इंतजाम पूरे करने के लिए कहा गया है। श्रीनगर और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जल पुलिस तैनात रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें