ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीकार्यशाला में लोकनृत्य सीखेंगे बच्चे

कार्यशाला में लोकनृत्य सीखेंगे बच्चे

गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच के तत्वावधान में बुधवार से 11वीं लोकनृत्य कार्यशाला शुरू हो गई। एक महीने तक चलने वाली इस कार्यशाला में 150 बच्चों को उत्तराखंड के विभन्नि लोकनृत्यों का प्रशक्षिण दिया...

कार्यशाला में लोकनृत्य सीखेंगे बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 06 Jul 2017 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच के तत्वावधान में बुधवार से 11वीं लोकनृत्य कार्यशाला शुरू हो गई। एक महीने तक चलने वाली इस कार्यशाला में 150 बच्चों को उत्तराखंड के विभन्नि लोकनृत्यों का प्रशक्षिण दिया जाएगा। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर मंच के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने कहा कि कार्यशाला का मकसद स्थानीय बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और अपनी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देना है। बताया कि कार्यशाला में नृत्य के साथ ही गढ़वाली भाषण, प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, क्विज प्रतियोगिता के साथ ही पहली बार गढ़वाली परिधान प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि वरष्ठि रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल ने कार्यशाला के कार्यो की सराहना की। लोकगायक अनिल बष्टि ने कहा कि संस्कृत के संरक्षण में इस तरह के आयोजन पर जोर दिया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के सचिव राम सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, त्रिभुवन उनियाल, मनोज रावत, सुदर्शन बष्टि, गौरव नेगी, दीपक बष्टि, निखिल रौथाण, अशोक, मनीष लिंगवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें