ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी शरदोत्सव में सीनियर वर्ग शिक्षण संस्थाओं ने बांधा समा

पौड़ी शरदोत्सव में सीनियर वर्ग शिक्षण संस्थाओं ने बांधा समा

पौड़ी नगरपालिका के तत्वावधान में चल रहे शरदोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या स्थानीय सीनियर वर्ग की शिक्षण संस्थाओं और कुलानंद मुंडेपी नेत्र संस्थान के छात्र-छात्राओं के नाम रही। संध्या में...

पौड़ी शरदोत्सव में सीनियर वर्ग शिक्षण संस्थाओं ने बांधा समा
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSun, 19 Nov 2017 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी नगरपालिका के तत्वावधान में चल रहे शरदोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या स्थानीय सीनियर वर्ग की शिक्षण संस्थाओं और कुलानंद मुंडेपी नेत्र संस्थान के छात्र-छात्राओं के नाम रही। संध्या में छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, हास्य प्रहसन गीत पर आधारित नृत्य और हिन्दी गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। सीनियर वर्ग शिक्षण संस्थाओं के वर्ग क में उत्तराखंडी हास्य प्रहसन पर आधारित नृत्यों में डीएवी इंटर कालेज ने तितरी फंसै, बीआर मार्डन ने हुड़की का गाछा, एसजीआरआर ने कनी छुयाल वै तू बकीबात की, राइंका पौड़ी ने नेता बणी दिखोलू रै की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। वर्ग ख में भारत के किसी भी प्रांत के लोकभाषाओं पर आधारित नृत्यों में हिल्स इंटरनेशनल ने राजस्थीनी गीत रेशम का रूमाल , विद्या मंदिर तिमली ने कुमाऊनी सिलगढी का पाला , बीआर मार्डन ने मराठी लावणी, राइंका पौड़ी ने आसामी बीहू, जीजीआईसी ने गुजराती विधाओं पर शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किए। कुलानंद मुंडेपी नेत्र संस्थान के छात्र-छात्राओं ने जागर रेशमी रूमाल, मेरू बाजू रंगा, मल्हारी, पाबौ बाजार, गजमाला, जौनसारी नृत्य ले भूजी जाला लै चूड़ा, हिप हाप नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। शिल्पा का एकल नृत्य दर्शकों ने खूब सराहा । राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी के छात्रों ने रिमिक्स नृत्य प्रस्तुत किया। इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, गढवाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने के लिए सांस्कृतिक आयोजनों को जरूरी बताया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि महेश ढौंडियाल,पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, निर्णायक नवीन भट्ट, अशोक रावत, सुदर्शन बिष्ट, सभासद मनोज नेगी, अनूप नेगी, विनोद गुंसाई, कमल रावत, सतेंद्र रावत आदि मौजूद रहे। संचालन वीरेंद्र खंकरियाल और त्रिभुवन उनियाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम स्थगित कियापौड़ी। पौड़ी नगरपालिका में तैनात संग्रह अमीन तेजपाल सिंह भंडारी के आकस्मिक निधन पर रविवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या स्थगित हो गई। यह सांस्कृतिक संध्या अब 22 नवंबर को आयोजित की जाएगी। पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि पालिका में तैनात संग्रह अमीन के आकस्मिक निधन के कारण रविवार की सांस्कृतिक संध्या को स्थगित कर दिया गया। संग्रह अमीन के निधन पर पालिकाध्यक्ष, सभासदों और कर्मचारियों ने शोक जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें