ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीरास्ता बंद करने से गुस्से में लोग, धरना दिया

रास्ता बंद करने से गुस्से में लोग, धरना दिया

लक्ष्मीनारायण मंदिर पौड़ी में निर्माण के कारण यहां से गुजरने वाले पुराने सार्वजनिक रास्ते के बंद हो जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रशासन के पास मामले के पहुंचने के बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठने से...

रास्ता बंद करने से गुस्से में लोग, धरना दिया
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीTue, 20 Jun 2017 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्ष्मीनारायण मंदिर पौड़ी में निर्माण के कारण यहां से गुजरने वाले पुराने सार्वजनिक रास्ते के बंद हो जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रशासन के पास मामले के पहुंचने के बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठने से नाराज लोगों ने मंगलवार को नाराजगी जताते हुए धरना दिया। मांग की गई कि इस समस्या को अविलंब हल किया जाए। मंगलवार को यहां एकत्र हुए स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंदिर परिसर में किए गए निर्माण के दौरान यहां से गुजरने वाले सार्वजनिक रास्ता भी आवाजाही के लिए नहीं रह गया है। ऐसे में इस रास्ते का इस्तेमाल कैसे होगा और इस मोहल्ले के लिए आवाजाही को लेकर भी दिक्कतें हो गई है। मौके पर पुलिस और राजस्व अधिकारी भी पहुंचे। कोतवाली प्रभारी कैलाश भट्ट ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों के साथ वार्ता की जाएगी। वार्ता के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। नायब तहसीलदार पौड़ी फतेह सिंह कठैत ने बताया कि मौके जाकर नक्शा आदि देखा जाएगा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष भूमा देवी, राहुल तड़ियाल, विमलेश सती, कविन्द्र नेगी, पूरण सिंह नेगी, भूमा देवी, शकुंतला देवी, शांति देवी, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें