ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी जिला अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू

पौड़ी जिला अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू

लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पिछले करीब पांच सालों से बंद चल रहा जिला अस्पताल पौड़ी का ब्लड बैंक का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया। ब्लड बैंक के ठप रहने के कारण यहां ऑपरेशन को लेकर भी तीमारदारों को...

पौड़ी जिला अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीTue, 12 Sep 2017 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पिछले करीब पांच सालों से बंद चल रहा जिला अस्पताल पौड़ी का ब्लड बैंक का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया। ब्लड बैंक के ठप रहने के कारण यहां ऑपरेशन को लेकर भी तीमारदारों को परेशानियों का सामाना करना पड़ता था।मंगलवार को एक रक्तदान शिविर के साथ ब्लड बैंक का संचालन शुरू कर दिया गया। पौड़ी जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का ताला नहीं खुल पाने के कारण लोगों को खासी परेशानियां उठानी पड़ती थी। महिला अस्पताल में भी प्रसव संबंधी मामलों में परेशानियां आती थी जबकि जनरल ऑपरेशन में भी ब्लड बैंक की ही जरूरत पड़ती थी। निदेशक गढ़वाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी डा. अनिल सिंह और सीएमओ पौड़ी डा. आरएस राणा आदि ने मंगलवार को ब्लड बैंक की विधिवत शुरूआत की। पॉथोलॉजिस्ट डा. यूएस कंडवाल ने बताया कि कुलानंद मुंडेपी नेत्र एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने 8 यूनिट ब्लड दे दिया है। इसी के साथ ही ब्लड बैंक का संचालन अब शुरू हो गया है। इससे पूर्व औषधि नियंत्रक की टीम ने दो बार जिला अस्पताल का दौरा किया था। जिसमें ब्लड बैंक की स्थिति का पूरा ब्यौरा जुटाते हुए रिपोर्ट बनाई थी। इस बीच जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के लाइसेंस को रिन्यू कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें