ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी सामुदायिक भवन का किराया हो कम

पौड़ी सामुदायिक भवन का किराया हो कम

पूल्ड हाउस स्थित सामुदायिक भवन का किराया कम करने की मांग उठने लगी है। पालिका सभासदों ने सामुदायिक भवन के वर्तमान किराए को ज्यादा बताते हुए अन्य जिलों की भांति करने को कहा है। इस संबंध में पौड़ी दौरे...

पौड़ी सामुदायिक भवन का किराया हो कम
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 16 Sep 2017 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पूल्ड हाउस स्थित सामुदायिक भवन का किराया कम करने की मांग उठने लगी है। पालिका सभासदों ने सामुदायिक भवन के वर्तमान किराए को ज्यादा बताते हुए अन्य जिलों की भांति करने को कहा है। इस संबंध में पौड़ी दौरे पर आए शहरी विकास मंत्री को भी तब ज्ञापन दिया गया था। शहरी विकास मंत्री ने भी सामुदायिक भवन का किराया कम रखने का आश्वासन दिया था। पालिका सभासद एवं बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत काला ने मांग की है कि पूल्ड हाउस स्थित सामुदायिक भवन का किराया 70, 50 और 45 हजार तीन श्रेणियों में रखा गया है, जो कि बहुत अधिक है और व्यवहारिक नहीं है। अन्य जिलों में स्थित सामुदायिक भवन का किराया काफी कम है और यहां स्थित सामुदायिक भवन का किराया अधिक होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। मांग की गइ है कि इसका किरया 20 से 25 हजार तक ही रखा जाए। अधिक किराया होने के कारण कमजोर तपके को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें