ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी जेल में बंद नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को राहत नहीं

पौड़ी जेल में बंद नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को राहत नहीं

सोमवार को अवकाश होने के कारण पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम सहित तीनों लोगों को राहत नहीं मिल सकी। सरकारी काम में बाधा और अभद्रता के मामले में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित तीन लोग 9 जुलाई से न्यायिक...

पौड़ी जेल में बंद नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को राहत नहीं
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 14 Aug 2017 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को अवकाश होने के कारण पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम सहित तीनों लोगों को राहत नहीं मिल सकी। सरकारी काम में बाधा और अभद्रता के मामले में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित तीन लोग 9 जुलाई से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है।

इससे पूर्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत ने तीनों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था। इसके बाद बचाव पक्ष ने जमानत की अर्जी सत्र न्यायालय में लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने 14 अगस्त को सुनवाई की तिथि तय की थी।

पौड़ी जिले आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा की तहरीर पर 27 अप्रैल को कोतवाली ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को अवकाश होने के कारण जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रेम बल्लभ पंत ने बताया है कि अब मामले पर सुनवाई 16 अगस्त को ही होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें