ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीछात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही पेयजल समस्या, नेताओं का बड़बोलापन एवं अधूरी जानकारी, समाज में मां की...

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 23 Jun 2017 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही पेयजल समस्या, नेताओं का बड़बोलापन एवं अधूरी जानकारी, समाज में मां की स्थिति, स्वच्छता अभियान पर आधारित शानदार नाटकों का भी मंचन हुआ। शुक्रवार को प्रेक्षागृह में केवी पौड़ी का वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, हिंदी, पंजाबी, बंगाली लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने हे देव तुम्हारा, गणपति वंदना, ओ री चिरैया.., कोई रोई रोती.., सहित विभिन्न होली गीतों पर नृत्य प्रस्तुति किए। मेरू बाजूरंगा.., संगीतमय योग प्रस्तुति, ढाके ताले.. आदि गीतों ने भी प्रेक्षागृह में समा बांधा। बतौर मुख्य अतिथि एडीएम रामजीशरण शर्मा ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त गढ़वाल हरक सिंह रावत, प्रधानाचार्य सतनाम सिंह, पुष्पलता आर्य, मुकेश कुमार, शैलेंद्र नेगी सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें