ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीअब डाकघरों में भी बन सकेंगे आधार कार्ड

अब डाकघरों में भी बन सकेंगे आधार कार्ड

अब डाकघरों में भी आधार कार्ड बनाए जा सकेंगे। प्रधान डाकघरों से लेकर उपडाकघर में डाककर्मी अपने काम के साथ-साथ लोगों के आधार भी बनाएंगे। इसके लिए डाककर्मियों की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। विभिन्न...

अब डाकघरों में भी बन सकेंगे आधार कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 22 Jun 2017 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अब डाकघरों में भी आधार कार्ड बनाए जा सकेंगे। प्रधान डाकघरों से लेकर उपडाकघर में डाककर्मी अपने काम के साथ-साथ लोगों के आधार भी बनाएंगे। इसके लिए डाककर्मियों की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। विभिन्न प्रकार की पेंशनों से लेकर बैंक खातों, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन आदि में अब आधार जरूरी हो गया है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आधार बनाने में परेशानी हो रही है। शहरों में भी आधार बनाने के लिए खासी भीड़ रहती है। स्कूलों से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए भी आधार जरूरी है। इस बीच प्रशासन की पहल पर ब्लाक मुख्यालयों सहित स्कूलों में भी शिविरों का आयोजन किया गया ताकि आधार बने सके, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में आधार बनने का काम धीमा ही रहा। आज भी लोगों को आधार बनाने में परेशानियां हो रही हैं। शुरूआत में तहसील स्तर पर भी आधार बने। डाक घरों में आधार बनने से यह लाभ होगा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघर मौजूद है। हालांकि अभी उपडाकघर स्तर तक ही आधार बन सकेंगे। डाक अधीक्षक पौड़ी जीडी आर्य ने बताया कि कोशिश की जाएगी कि उपडाकघर के अलावा निचले स्तर के डाकघरों में भी आधार बन सकें। इसके लिए विभागीय स्तर पर आधार बनाने को कार्मिकों को सर्किल में ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। जो कर्मी ट्रेनिंग में सफल होंगे वह अन्य कार्मिकों को इसका प्रशिक्षण देंगे। ऐसे में प्रधान और उपडाकघरों तक लोगों के आधार आसानी से बन सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें