ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीसेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए 30 युवा चयनित

सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए 30 युवा चयनित

यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को राइंका पैठाणी में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। भर्ती प्रशिक्षण में 240युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें से 30युवाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए...

सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए 30 युवा चयनित
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSun, 25 Jun 2017 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को राइंका पैठाणी में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। भर्ती प्रशिक्षण में 240युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें से 30युवाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया। फाउंडेशन के सदस्य सुमित रावत ने बताया कि युवाओं के लिए सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को पैठाणी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं की शाररिक और मेडिकल जांच की जा रही है। इसके बाद फिट युवाओं का प्रशिक्षण के लिए चयन किया जा रहा है। बताया कि चयनित युवाओं को 6 महीने तक अगस्त्यमुनि में 3 माह का सेना भर्ती प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को त्रिपालीसैंण में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पूर्व सूबेदार जयवीर रावत, दिलवर नेगी ने युवाओं की जांच की। इस मौके पर फाउंडेशन के ट्रेनर मुकेश रावत, दिव्यांशु बहुगुणा, रोहित गुंसाई आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें