ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर निकाला मौन जलूस

ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर निकाला मौन जलूस

ब्लॉक के जंगलियागांव के तोक सिमाला और मलुवाताल के ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर के तिकोनिया से विकास भवन तक मौन जुलूस निकाला। बाद में डीडीओ रमा...

ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर निकाला मौन जलूस
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 27 Jun 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक के जंगलियागांव के तोक सिमाला और मलुवाताल के ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर के तिकोनिया से विकास भवन तक मौन जुलूस निकाला। बाद में डीडीओ रमा गोस्वामी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के बाद हुई सभा में ग्रामीणों ने कहा कि जंगलियागांव के तोक सिमाला और मलुवाताल के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। बावजूद ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मलुवाताल गांव विस्थापन की श्रेणी में होने के चलते वहां के बाशिंदों को कई तरह की दिक्कतें उठानी पड़ रही है। मलुवाताल को विस्थापन की श्रेणी से जल्द हटाया जाए, ताकि गांव के लिए सड़क निर्माण हो सके। यहां बीडीसी सदस्य दीपा पडियार, प्रधान राधा कुल्याल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुल्याल, देव नयाल, केशव दुम्का, तारा दुम्का, घनानंद दुम्का, ललित कुमार, प्रेम राम, ललित मोहन, किशोर कुमार, शंकर राम, राजेन्द्र पडियार आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें