ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालरेस्टोरेंट का निर्माण व दुकान सबलेटिंग का मुद्दा उठा

रेस्टोरेंट का निर्माण व दुकान सबलेटिंग का मुद्दा उठा

नगर पालिका परिषद की हाट फड़ उप समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में लोअर मालरोड में क्वालिटी रेंस्टोरेंट के निर्माण व मल्लीताल स्थित शराब की दुकान की सबलेटिंग किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठा। बैठक...

रेस्टोरेंट का निर्माण व दुकान सबलेटिंग का मुद्दा उठा
Center,HaldwaniFri, 26 May 2017 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद की हाट फड़ उप समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में लोअर मालरोड में क्वालिटी रेंस्टोरेंट के निर्माण व मल्लीताल स्थित शराब की दुकान की सबलेटिंग किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठा। बैठक में सदस्यों ने सवाल उठाया कि बिना पालिका की इजाजत के क्वालिटी रेस्टोंरेंट का निर्माण कैसे किया जा रहा है। कहा कि मल्लीताल शराब की दुकान पालिका की ओर से जगन्नाथ पांडे को अन्य प्रयोजन के लिए किराए पर दी गई है। जगन्नाथ की मृत्यु के बाद उसके वारिसान ने दुकान शराब व्यवसायी को दी है, जबकि किराएदार की मृत्यु के बाद वारिसान ने पालिका में नामांतरण संबंधी कोई पत्राचार नहीं किया है। इस दौरान पालिका की दुकानें, दुकान का आवंटन किसे है, किराये की स्थिति समेत कई मुद्दे उठे। पालिका के अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही उन्हें संबंधित पत्रावलियां उपलब्ध करा दी जाएंगी। अगली बैठक सोमवार को होगी। बैठक में उप समित अध्यक्ष भारती साह, डीएन भट्ट, नीतूबोरा, जितेंद्र बिष्ट, सपना बिष्ट, कैलाश अधिकारी, भूपाल कार्की आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें