ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालडाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

बेस अस्पताल के चिकित्सक के साथ गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को अब तक गिरफ्तार न किए जाने को लेकर नैनीताल के डॉक्टरों में भी रोष देखा गया। प्रांतीय चिकित्सक संघ के आह्वान पर नगर के...

डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 19 Sep 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बेस अस्पताल के चिकित्सक के साथ गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को अब तक गिरफ्तार न किए जाने को लेकर नैनीताल के डॉक्टरों में भी रोष देखा गया। प्रांतीय चिकित्सक संघ के आह्वान पर नगर के बीडी पांडे अस्पताल के डाक्टरों ने भी मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। यहां हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सकों व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि जरूरत पड़ी तो प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशभर में आदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्राचिसं के नगर अध्यक्ष डॉ.आरके वर्मा, सचिव डॉ.पीडी गुप्ता, डॉ.संजीव खर्कवाल, डॉ.केएस धामी, डॉ.बीएस पवार, डॉ.राजेश साह, डॉ.मोनिका कांडपाल, डॉ.एएस दुग्ताल, डॉ.एमएस रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें