ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालरंगारंग कार्यक्रमों के साथ हरेला मेले का समापन

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हरेला मेले का समापन

भीमताल में एक सप्ताह से चल रहे 120 वर्ष पुराने ऐतिहासिक हरेला मेले का शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और विशिष्ट अतिथि नैनीताल के विधायक...

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हरेला मेले का समापन
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 21 Jul 2017 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

भीमताल में एक सप्ताह से चल रहे 120 वर्ष पुराने ऐतिहासिक हरेला मेले का शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और विशिष्ट अतिथि नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने दीप प्रज्ज्वलन कर समापन दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत की। काबीना मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रचलित तीज, त्यौहार व मेले हमारे सूबे की लोक संस्कृति का हिस्सा हैं। लोगों में मेलजोल, भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द्र के उद्देश्य से इनकी शुरुआत की गई। उन्होंने आगामी वर्षों में मेले के और भव्य होने की शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों का धन्यवाद किया और मेले में पहुंचे लोंगो का स्वागत व अभिनंदन भी किया। विशिष्ट अतिथि विधायक संजीव आर्य ने कहा कि हरेला मेला समेत प्रदेश में होने वाले अन्य मेले हमें बुजुर्गों की ओर से दिया गया आशीर्वाद है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे अन्य राज्यों के कलाकारों, स्थानीय कलाकारों समेत छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की। युवाओं का आह्वान किया कि भविष्य में उन्हीं के माध्यम से पहाड़ी संस्कृति का निरंतर विकास होना है। इससे पूर्व, चेयरमैन राजेश नेगी ने यशपाल आर्य व संजीव आर्य को स्मृति चिह्न देकर एवं शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। समापन दिवस पर अल्मोड़ा की कलाकार देवी प्रियंका ने पहाड़ी एवं गढ़वाली गीत गाकर रंगारंग माहौल को लोक संस्कृति के रंग में रंग दिया। लीलावती इंटर कॉलेज के छात्रों ने योग की शानदार प्रस्तुति दी और इसका महत्व भी बताया। कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा मेलाधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट वंदना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शाह, मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी, संजय वर्मा, प्रदीप पाठक, भावना मेहरा, चतुर बोरा, दया किशन, व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, डीके डालाकोटी, अंबादत्त, राहुल जोशी, नवीन सिंह क्वीरा, संजय जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख अनिल चनौतिया, नितिन राणा, संजय बिष्ट, प्रेम कुल्याल, देवेंद्र सिंह फर्त्याल, योगेश मिश्रा, वीरू मेहरा समेत परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें