ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालभीमताल में ग्राफिक एरा में बैटल ऑफ बैंड्स पर छात्राओं के कदम जमकर थिरके

भीमताल में ग्राफिक एरा में बैटल ऑफ बैंड्स पर छात्राओं के कदम जमकर थिरके

ग्राफिक एरा विवि परिसर में बुधवार को बैटल ऑफ बैंड कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैंड की धुनों पर छात्र-छात्राएं और दर्शक खूब थिरके। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट...

भीमताल में ग्राफिक एरा में बैटल ऑफ बैंड्स पर छात्राओं के कदम जमकर थिरके
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 16 Nov 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्राफिक एरा विवि परिसर में बुधवार को बैटल ऑफ बैंड कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैंड की धुनों पर छात्र-छात्राएं और दर्शक खूब थिरके। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।कार्यक्रम में छात्रों ने राष्ट्रगान के साथ ही हम होंगे कामयाब एक दिन... गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही बेड़ू पाको बारो मासा... गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्रों को ग्राफिक एरा के कुलाधिपति डॉ. कमल घनशाला ने 25 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए। उन्होंने कहा कि संगीत से युवाओं में रचनात्मकता का विकास होता है। बैंड के लीडर ऋषभ ने दम मारो दम... पर खूब वाहवाही लूटी। दूसरा स्थान नैनीताल के लाइफ ऑन लोन द्वारा प्राप्त किया गया। चैतन्य पांडे ने होल इन द स्काई पर उपस्थित दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक पंकज बिष्ट, वैभव बिष्ट रहे। यहां परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार बालिगा, डीन डॉ. आरसीएस मेहता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मनोज लोहनी आदि रहे। संचालन प्रो. वैभव बिष्ट ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें