ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू न करने पर 16 अगस्त से हड़ताल पर जाएंगे बिजलीकर्मी

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू न करने पर 16 अगस्त से हड़ताल पर जाएंगे बिजलीकर्मी

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें 15 अगस्त तक लागू न करने पर कुमाऊं के सैकड़ों बिजली कर्मी 16 को सैकड़ों की संख्या में देहरादून पहुंचेंगे। इस संबंध में बुधवार को ऊर्जा ऑफिसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ...

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू न करने पर 16 अगस्त से हड़ताल पर जाएंगे बिजलीकर्मी
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 27 Jul 2017 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें 15 अगस्त तक लागू न करने पर कुमाऊं के सैकड़ों बिजली कर्मी 16 को सैकड़ों की संख्या में देहरादून पहुंचेंगे। इस संबंध में बुधवार को ऊर्जा ऑफिसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन पदाधिकारियों की मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में हुई बैठक में इस मुद्दे को लेकर 31 जुलाई को शक्ति प्रदर्शन के लिए कुमाऊं भर से सैकड़ों कर्मचारी-अधिकारी देहरादून पहुंचेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने आंदोलन की रूपरेखा के बारे में एसोसिएशन पदाधिकारियों से चर्चा की। एसोसिएशन अध्यक्ष गुरुरानी ने कहा कि ऊर्जा निगम लाभ में होने के बावजूद सरकार ऊर्जा निगम कर्मियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन का भुगतान नहीं कर रही है। यह निहायत गलत बात है। आंदोलन के पहले चरण में 31 जुलाई को कुमाऊं भर के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी देहरादून कूच करेंगे। एक अगस्त को देहरादून ऊर्जा निगम मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी, संजय कुमार, उज्ज्वल भाष्कर, गणेश जोशी, आरसी उपाध्याय, गोपाल बोरा, प्रताप सिंह, हंसराम, गोविन्द सिंह, दिनेश जोशी, राजेन्द्र नेगी, अमित भारद्वाज, हेमा जोशी और रेखा बोरा आदि रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें