ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारबलूनी स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ समर कैंप

बलूनी स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ समर कैंप

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के तल्ला मोटाढाक स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाप्त हो गया है। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्धियों को नान फायर, कुकिंग,...

बलूनी स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ समर कैंप
Center,DehradunWed, 24 May 2017 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के तल्ला मोटाढाक स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाप्त हो गया है। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्धियों को नान फायर, कुकिंग, मेंहदी, डांस ,थियेटर, पेंटिग,स्केटिग आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया। मौके पर कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि गढ़वाल सभा के अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत,जनता इंटर कालेज मोटाढाक के प्रधानाचार्य जनार्द्धन बुड़ाकोटी, सेनि. डी आई जी बलराम सिंह नेगी, गोविंद डंडरियाल ,लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के संस्थापक सत्यप्रकाश थपलियाल,कैप्टन पीएल खंतवाल, धीरज सिंह रावत ने ‘अपणी बोली अपणी भाषा कुमाऊँनी -गढ़वाली पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में समर कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र, छात्राओं को अतिथियों एवं बलूनी कलासेज की निदेशक अभिलाषा भारद्वाज द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही जनता इंटर कालेज मोटाढाक के प्रधानाचार्य जनार्द्धन बुड़ाकोटी एवं लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के संस्थापक सत्यप्रकाश थपलियाल को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बलूनी क्लासेज की प्रभारी अभिलाषा भारद्वाज,रोशन भाऱद्वाज,बीपी मंमगाई व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें