ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारसमर कैंप में बच्चों ने सीखा योग और डांस

समर कैंप में बच्चों ने सीखा योग और डांस

शिब्बूनगर स्थित एमकेवीएन इंटरनेशनल-द ग्लोबल स्कूल में आयोजित 8 दिवसीय समर एनरिचमेन्ट कैम्प का समापन समर कार्निवल के साथ हुआ। एनरिचमेन्ट कैम्प के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने योग, डांस, गायन,...

समर कैंप में बच्चों ने सीखा योग और डांस
center,dehradunMon, 22 May 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

शिब्बूनगर स्थित एमकेवीएन इंटरनेशनल-द ग्लोबल स्कूल में आयोजित 8 दिवसीय समर एनरिचमेन्ट कैम्प का समापन समर कार्निवल के साथ हुआ। एनरिचमेन्ट कैम्प के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने योग, डांस, गायन, मंत्रोच्चार, भोजन मंत्र, लीफ, थम्ब एन्ड इयरबड पेन्टिंग, बनी रैबिट मेकिंग, स्ट्रिंग पेन्टिंग जैसी विशेष तकनीक सीखीं। इसके अतिरिक्त बच्चों ने 7 वन्डर्स नामक प्रसेन्टेशन के माध्यम से दुनिया में विशेष कीर्तिमान स्थापित किए हुए वन्डर्स के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की ।आठ दिवसीय समर कैंप के मौके पर बच्चों के लिए एक फील्ड ट्रिप का भी आयोजन किया गया। फील्ड ट्रिप में बच्चों को डा. अब्दुल कलाम पार्क व हेरिटेज ट्रिप के अन्तर्गत कण्वाश्रम का भ्रमण कराया गया साथ ही बच्चों को भारत नामधेय भरत भूमि के विषय में जानकारी दी गयी। लर्न, अर्न व रिटर्न कार्यशाला के अन्तर्गत बच्चों को जमनालाल बजाज राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत से परिचित कराते हुए उनके समाजहित कार्यों से अवगत कराया गया ताकि बच्चों के अन्दर भी समाज हित का भाव जागृत किया जा सके। अन्तिम दिवस पर सभी बच्चों के लिए कार्निवल का आयोजन किया गया जहां बच्चों ने डांस किया। इसके अलावा बच्चों ने मिलकर इडली सांभर व स्वयं तैयार किया गये लैमन जूस का आनंद लिया। हैल्दी ईटिंग हैबिट को डेवलप करने के धेय से निदेशक प्रकाश कोठारी व सेंटर हैड वीना मिस ने सभी बच्चों को फ्रूट पार्सल प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी, डिम्पल पंत, मंजू असवाल, पुष्पा आर्य, शिवानी गुंसाई, शिखा रावत, सपना रावत, विपिन रावत व सौरभ राजपूत मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें