ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला का आयोजन

भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत कैशलेस इंडिया मिशन में नगदी रहित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की जानकारी देने...

कार्यशाला का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारTue, 19 Sep 2017 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत कैशलेस इंडिया मिशन में नगदी रहित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को डिजिटल पेमेंट के विभिन्न साधनों से परिचित कराया गया और भीम एप व निफ्ट के द्वारा आनलाइन फीस जमा करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक विजय सिंह रावत ने छात्रों को बैंक की ओर से दी जा रही डिजिटल सुविधाओं के संबध में बताया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य डा. राजीव रतन, डा. उषा सिंह, डा. अरविंद सिंह, डा. वी के अग्रवाल, डा. अनुराग शर्मा, डा. गीता रावत और डा. इंदू आदि थे।20 फोटो 1- कोटद्वार के भाबर स्थित पीजी कालेज में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करते छात्र-छात्राएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें