ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में ट्रेन के आगे कूद महिला ने दी जान

काशीपुर में ट्रेन के आगे कूद महिला ने दी जान

ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन, शिनाख्त नहीं होने पर धड़ से अलग हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज...

काशीपुर में ट्रेन के आगे कूद महिला ने दी जान
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 18 Oct 2017 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन, शिनाख्त नहीं होने पर धड़ से अलग हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला ट्रेन आने से 10 मिनट पहले रोते हुए वहां पहुंची थी।बुधवार को करीब 11.30 बजे काशीपुर से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन संख्या 55303 जैसे ही कचनाल गुसांई स्थित मानव रहित क्रॉसिंग के पास पहुंची तो ट्रैक के किनारे बैठी महिला ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन से कटकर महिला के धड़ के दो हिस्से हो गए। घटना के बाद ट्रेन भी 15 मिनट मौके पर ही खड़ी रही। सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने महिला के धड़ से अलग शव को एकत्र कर शिनाख्त का प्रयास किया। ट्रैक पर महिला के मोबाइल की बैट्री मिली। पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने सिम ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण जाकिर ने बताया कि महिला ट्रेन आने से 10 मिनट पहले ही रोती हुई आई थी। वह ट्रैक के किनारे बैठ गई थी। शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों को सूचना भेज दी। संभावना जताई जा रही है कि परिवार के झगड़ा होने पर ही वह रोती हुई यहां आई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। -महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल पाएगा। -जसवीर सिंह चौहान, एसओ आईटीआई ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौतकाशीपुर। ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार की रात साढ़े दस बजे रंपुरा के पास रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। करीब 12 बजे सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें