ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में दिव्यांगों का एसडीएम दफ्तर में प्रदर्शन

काशीपुर में दिव्यांगों का एसडीएम दफ्तर में प्रदर्शन

पेंशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर दिव्यांगों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याएं जल्द हल कराने की मांग की। साथ ही...

काशीपुर में दिव्यांगों का एसडीएम दफ्तर में प्रदर्शन
Center,HaldwaniWed, 24 May 2017 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पेंशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर दिव्यांगों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याएं जल्द हल कराने की मांग की। साथ ही चेताया कि मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो दिव्यांग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बुधवार को उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति अध्यक्ष एमए राहुल की अगुवाई में दिव्यांगों ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि रोडवेज में यात्रा करते समय सीनियर सीटिजन की तरह दिव्यांगों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलना चाहिए। कहा कि पेंशन को लेकर दिव्यांग काफी परेशान हैं। बैंकों के चक्कर काटते-काटते थक जाते हैं, उसके बावजूद खाते में समय से पेंशन नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकलांग आयोग का गठन तो हुआ है, लेकिन अब तक उसमें कोई काम होता नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रमाण पत्रों में लगने वाले आय प्रमाण की भी समस्या उठाई। बाद में सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दयानंद सरस्वती को सौंपा। इस मौके पर रामबाबू, उपेंद्र कुमार, अंकिता, नरगिस, सोहनलाल, रामपाल, छोटे शाह, मोनू, राजिया बेगम, फारूख, सलीम, सतपाल, प्रभा, सरमीलाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें