ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरभाकियू की पंचायत में किसानों ने मांगा गन्ना भुगतान

भाकियू की पंचायत में किसानों ने मांगा गन्ना भुगतान

भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय पंचायत में चीनी मिल के नए पेराई सत्र को लेकर चर्चा की गई। इसमें नया सत्र शुरू होने से पहले बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर मिल को गन्ने की आपूर्ति बाधित करने की...

भाकियू की पंचायत में किसानों ने मांगा गन्ना भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 20 Sep 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय पंचायत में चीनी मिल के नए पेराई सत्र को लेकर चर्चा की गई। इसमें नया सत्र शुरू होने से पहले बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर मिल को गन्ने की आपूर्ति बाधित करने की चेतावनी दी गई। साथ ही कई अन्य प्रस्ताव पास किए गए।बुधवार को अनाज मंडी में आयोजित बैठक में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि अभी तक पिछले सत्र के बकाया गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि किसान आर्थिक परेशानियों के बोझ तले दबे हुए हैं। वक्ताओं ने कहा कि सभी सरकारें पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली और किसानों का शोषण करने में लगी हैं। इसे अब सहन नहीं किया जाएगा। किसान नेता बिजेंद्र सिंह डोगरा ने चेतावनी देते हुए कहा अगर किसानों की मांगों पर जल्द ही सार्थक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो वे मजबूर होकर सडकों पर उतरेंगे। पंचायत में पूर्व दर्जा मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, दलजीत सिंह रंधावा, दलीप सिंह, अजीत रंधावा, दलजीत सिंह गोराया, अमोलक कांबोज सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें