ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर के मारिया स्कूल में जांच में मिली खामियां

जसपुर के मारिया स्कूल में जांच में मिली खामियां

बीईओ अनिल कुमार ने बुधवार को मारिया स्कूल में चेकिंग की। इस दौरान पुन: प्रवेश शुल्क लेने की खामी पकड़ी गई। बीईओ ने स्कूल को फीस वापस करने को नोटिस जारी किया है। 28 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव डॉ.रणवीर...

जसपुर के मारिया स्कूल में जांच में मिली खामियां
Center,HaldwaniWed, 24 May 2017 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बीईओ अनिल कुमार ने बुधवार को मारिया स्कूल में चेकिंग की। इस दौरान पुन: प्रवेश शुल्क लेने की खामी पकड़ी गई। बीईओ ने स्कूल को फीस वापस करने को नोटिस जारी किया है। 28 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव डॉ.रणवीर सिंह ने स्कूलों में पुन: प्रवेश शुल्क और कॉशनमनी बंद कराने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में 12 मई को उपशिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी ने ब्लॉक के 76 मान्यता प्राप्त और 46 जूनियर स्कूलों को नोटिस भेजकर पुन: प्रवेश शुल्क एवं कॉशनमनी वापस करने के निर्देश दिये थे। उन्हें 16 मई तक का समय दिया है। साथ ही सभी स्कूलों को 17 मई को कॉशनमनी आदि वापस करने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था। लेकिन, किसी स्कूल ने ऐसा नहीं किया। इस पर बुधवार को बीईओ अनिल कुमार, राजकीय महुवाडाबरा के प्रधानाचार्य केजी पाठक एवं समन्वयक अमित त्यागी ने आईसीएसई नई दिल्ली से संबद्ध मारिया स्कूल में चेकिंग की। उन्हें नर्सरी, कक्षा एक एवं 11वीं कक्षा में पुन: प्रवेश शुल्क लेने का मामला मिला। टीम ने स्कूल को नोटिस देकर जल्द ही शुल्क वापस करने के निर्देश दिये हैं। समन्वयक अमित त्यागी ने बताया कि स्कूल को नोटिस तामील करा दिया गया है।जांच टीम को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। गुरुवार को स्कूल जांच टीम को रीएडमिशन से जुड़ी डीटेल सौंप देगा।थॉमस थॉमसन, फादर मारिया स्कूलकाशीपुर में बीईओ ने स्कूल का निरीक्षणकाशीपुर। खंड शिक्षा अधिकारी ने रामनगर रोड स्थित एक स्कूल का निरीक्षण कर री-एडमिशन फीस, कॉशनमनी की जानकारी ली। स्कूल के कागजात खंगाले। निरीक्षण के दौरान कोई खामी नहीं पाई गई। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी रंजीत सिंह नेगी ने रामनगर रोड स्थित राजपूताना इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने रि-एडमिशन, कॉशन मनी आदि की जानकारी ली। आरटीई के तहत स्कूल में किए जा रहे प्रवेश के बारे में भी पूछा। उन्होंने कक्षा कक्ष में पहुंचकर बच्चों से लाई जा रही किताबों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कुछ अभिलेख पूरे नहीं होने पर उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। बीईओ ने बताया कि स्कूल में फीस आदि की जानकारी ली गई, लेकिन कोई खामी नहीं पाई गई। नवनियुक्त बीईओ का किया स्वागत काशीपुर। बीआरसी सभागार में चल रही शिक्षकों की छह दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों ने नव नियुक्त बीईओ रंजीत सिंह नेगी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, आरएस बिष्ट, आनंद बिष्ट, रचना चौहान, अतुल चौहान, नीरज पंत, नमिता पंत, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें