ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुर14 अगस्त को हरिद्वार से निकलेगी अखंड भारत यात्रा

14 अगस्त को हरिद्वार से निकलेगी अखंड भारत यात्रा

हिन्दू जागरण मंच के तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय अभ्यास वर्ग का समापन हो गया। वर्ग में आपसी भेदभाव दूर कर सामाजिक समरसता पर जोर दिया गया। वर्ग समापन पर हरिद्वार से हल्द्वानी तक अखंड भारत यात्रा निकालने...

14 अगस्त को हरिद्वार से निकलेगी अखंड भारत यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 27 Jun 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दू जागरण मंच के तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय अभ्यास वर्ग का समापन हो गया। वर्ग में आपसी भेदभाव दूर कर सामाजिक समरसता पर जोर दिया गया। वर्ग समापन पर हरिद्वार से हल्द्वानी तक अखंड भारत यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।मंगलवार को जैनेसिस इंटर नेशनल स्कूल में प्रदेश संगठन मंत्री भगवान कार्की की अगुवाई में अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। क्षेत्रीय प्रचारक कमलेश कुमार एवं प्रदेश संगठन मंत्री कार्की ने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर किसी धर्म, सम्प्रदाय के खिलाफ हो रही गलत पोस्ट एवं टिप्पड़ियों से बचने की सलाह दी। साथ ही भेदभाव की भावनाओं को बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हिंजामं को बडे़ काम करने हैं तो सबसे पहले भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, ऊंच, नीच की खाई कम होगी तो देश में बढ़ रही आपसी संर्घष की घटनाओं पर विराम लग सकेगा। उन्होंने देश की एकता अखंडता के लिये 14 अगस्त से अखंड भारत यात्रा का शुभारंभ करने की बात कहीं। वर्ग में कार्यकर्ताओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये गये। इसके बाद विधायक आदेश चौहान, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोहन सिंह को प्रदेश अध्यक्ष ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया। संचालन नीलकमल शर्मा ने किया। अभ्यास वर्ग में पूरे प्रदेश से अस्सी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। मौके पर दिनेश सैमवाल, हितेश शर्मा, नीलकमल शर्मा, मुकेश चौहान, सुरेश, शोहित, विकल, आशीष, चमन लाहौरी आदि मौजूद रहे।इनसेट------हिंजामं की पुरानी टीम भंगजसपुर। प्रदेश संगठन मंत्री भगवान कार्की ने बताया कि संगठन की पुरानी टीम को भंग कर दिया गया है। दो महीने के भीतर सक्रिय कार्यकताओं को दायित्व सौंपे जाएंगे। बताया कि उनका लक्ष्य प्रदेश में हिंदू युवा वाहिनी एवं वीरांगना वाहिनी की टीम खड़ा करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें