ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में एटीएम बदलकर 12 हजार उड़ाए

जसपुर में एटीएम बदलकर 12 हजार उड़ाए

एटीएम बदलकर एक युवक के खाते से 12 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। युवक अपनी पत्नी के साथ घर से एटीएम लेकर रुपये निकालने आया था। पुलिस में तहरीर दे दी गई है। जुलाहान निवासी अशोक कुमार पुत्र...

जसपुर में एटीएम बदलकर 12 हजार उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 21 Jul 2017 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

एटीएम बदलकर एक युवक के खाते से 12 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। युवक अपनी पत्नी के साथ घर से एटीएम लेकर रुपये निकालने आया था। पुलिस में तहरीर दे दी गई है। जुलाहान निवासी अशोक कुमार पुत्र जोहर सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी पूनम के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर रकम निकालने आया था। उसने एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की तो पास खड़े अज्ञात व्यक्ति ने उसे रकम निकालकर देने की बात कहकर एटीएम ले लिया। उक्त व्यक्ति के पूछने पर अशोक ने कोड आदि बता दिया। बाद में रकम न निकलने की बात कहकर इस व्यक्ति ने अशोक का कार्ड बदलकर दिया। अशोक अभी कुछ आगे ही गया था कि उसे एटीएम से 12 हजार रुपये निकालने का मैसेज आ गया। इससे अशोक के होश उड़ गए। अशोक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसएसआई कमलेश भट्ट ने बताया कि एटीएम के पास सुरक्षा चेतावनी के बोर्ड लगवाये गए हैं। इसके बावजूद घटनाएं हो रही हैं। लोगों को जागरूक होना चाहिए। एटीएम में नहीं हैं सुरक्षाकर्मी नगर के कई एटीएम में सुरक्षाकर्मी नहीं हैं। इसी बात का फायदा उठाकर ठग आसानी से लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। बॉब की जिस शाखा में एटीएम बदलकर ठगी की गई इसमें भी सुरक्षाकर्मी नहीं था। अगर सुरक्षाकर्मी होता तो शायद ठगी न होती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें