ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरपेट्रोल पंप से चोरी 10 बैट्रे समेत तीन चोर दबोचे

पेट्रोल पंप से चोरी 10 बैट्रे समेत तीन चोर दबोचे

मुरादाबाद रोड पर पेट्रोल पंप की दीवार तोड़कर चोरी 10 बैटरियों के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार की नकदी भी बरामद हुई। बीते 10 अगस्त को मुरादाबाद रोड स्थित...

पेट्रोल पंप से चोरी 10 बैट्रे समेत तीन चोर दबोचे
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 13 Aug 2017 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद रोड पर पेट्रोल पंप की दीवार तोड़कर चोरी 10 बैटरियों के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार की नकदी भी बरामद हुई। बीते 10 अगस्त को मुरादाबाद रोड स्थित उत्तरांचल फिलिंग स्टेशन की दीवार तोड़कर चोर 10 बैटरियां चुरा ले गए थे। सुमित नेगी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि घटना की रात पेट्रोल पंप के पास पंक्चर की दुकान चलाने वाला युसूफ पेट्रोल पंप के सामने फोन करता दिखाई दिया। पूरी तहकीकात के बाद पुलिस ने युसूफ और साथ काम करने वाले मोनिस को पकड़ा। पूछताछ में बताया कि चोरी में यूपी के ग्राम दौलपुर, थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी मोहम्मद आजम भी शामिल है। वो यहां लक्ष्मीपुर पट्टी में किराए पर रहता है। सूचना पर शनिवार रात पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर मोहम्मद आजम को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया कि तीनों ने मिलकर पेट्रोल पंप से 10 बैटरियां चुराई थीं। आजम ने बताया कि एक बैटरी उसकी कबाड़ की दुकान में है। बाकी नौ यूपी के भोजपुर निवासी आरिफ को 32 हजार में बेच दिए। निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर आरिफ के यहां नौ और आजम के यहां से एक बैटरी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये भी बरामद किए। आरिफ पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम काशीपुर। चोरी का शीघ्र खुलासा कर चोरी पूरी 10 बैटरियां बरामद होने पर उत्तरांचल फिलिंग स्टेशन संचालक ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी तत्परता के साथ काम किया। जिससे तीन दिन के अंदर चोरी खुल गई।ये थे टीम में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, एसआई मदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल अवधेश कुमार, कैलाश परिहार, वीरेंद्र राणा, त्रिलोक पांडे, रामपाल, त्रिलोक सिंह, नवीन गिरी, सत्यप्रकाश शाह।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें