ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में शिक्षिका ने तीसरी के छात्र को डंडों से पीटा

काशीपुर में शिक्षिका ने तीसरी के छात्र को डंडों से पीटा

एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने टेस्ट में दो नंबर कम आने पर तीसरी के छात्र की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घर पहुंचने पर गिरने और उल्टी करने पर छात्र ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद छात्र के पिता ने...

काशीपुर में शिक्षिका ने तीसरी के छात्र को डंडों से पीटा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 30 Jul 2017 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने टेस्ट में दो नंबर कम आने पर तीसरी के छात्र की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घर पहुंचने पर गिरने और उल्टी करने पर छात्र ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम मानपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार का पुत्र रियांश बत्रा मानपुर रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा-3 का छात्र है। शनिवार को रियांश स्कूल गया था। स्कूल में कराए गए टेस्ट में रियांश के दो नंबर कम आए। आरोप है कि नंबर कम आने पर स्कूल की एक शिक्षिका ने रियांश को डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इससे बच्चे के पैर में नीले निशान पड़ गए। छात्र के पिता ने बताया कि घर आकर उसका बेटा चक्कर खाकर गिर गया और उल्टी करने लगा। बेटे के बताने पर उन्होंने जब प्रधानाचार्य से फोन पर बात की तो उससे अभद्रता की गई। उसने सरकारी अस्पताल पहुंचकर बच्चे का मेडिकल कराया। इसके बाद पुलिस को तहरीर देकर आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। अभिभावक की शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। आरएस नेगी, बीईओ, काशीपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें