ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबौद्ध सम्मेलन में काशीपुर आएंगे श्रीलंका के पीएम

बौद्ध सम्मेलन में काशीपुर आएंगे श्रीलंका के पीएम

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शिक्षा संस्थान अध्यक्ष रेवरेड महानायक महाथेरो अश्वघोष ने बताया है कि काशीपुर में सितंबर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें धर्म गुरु दलाई लामा,...

बौद्ध सम्मेलन में काशीपुर आएंगे श्रीलंका के पीएम
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 15 Jul 2017 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शिक्षा संस्थान अध्यक्ष रेवरेड महानायक महाथेरो अश्वघोष ने बताया है कि काशीपुर में सितंबर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें धर्म गुरु दलाई लामा, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे समेत 26 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में एशियाई संस्कृति और इसके पुनरुत्थान में बौद्ध धर्म के योगदान पर चर्चा होगी।बौद्ध शिक्षा संस्थान अध्यक्ष महाथेरी अश्वघोष ने शनिवार को मंडी समिति गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुनिया में दो अरब से अधिक बौद्ध हैं। राज्य में 13 हजार से अधिक बौद्ध हैं। धर्म परिवर्तन के मामले में उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति अगर धर्म परिवर्तन करता है वह किसी न किसी मजबूरी में करता है। देश से जातिवाद खत्म होना चाहिए। कहा यदि जातिवाद खत्म हो जाएगा तो भ्रष्टाचार और आतंकवाद स्वयं समाप्त हो जाएगा। कहा जातिवाद की बौद्ध धर्म में कोई जगह नहीं है। संस्थान के अध्यक्ष अश्वघोष ने कहा विश्व को महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 28, 29 व 30 सितंबर को काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक होटल में कराया जाएगा। 13 देशों के 24 प्रतिनिधियों ने दी सहमतिकाशीपुर। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में 26 देशों के प्रतिनिधि, बौद्ध विचारक, बौद्ध भिक्षु व बौद्ध विद्वान आने की संभावना है। अध्यक्ष अश्वघोष ने बताया सम्मेलन में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, दलाई लामा, करमापा, शाक्या ट्रेसिंग और ड्रकूम भी पहुंचेंगे। बताया 13 देशों से 24 लोगों की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं कार्यक्रम के दौरान मानवसेवा और विश्वशांति के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्ति को इंटरनेशनल ग्लोबल पीस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें