ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरसमिति की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

समिति की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

फीकापार सहकारी समिति जसपुर एवं साधन सहकारी समिति गढ़ीनेगी में गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें सहकारिता की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नये सदस्य बनाने पर भी चर्चा की गई। गोष्ठी में फसली बीमा,...

समिति की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 05 Jul 2017 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

फीकापार सहकारी समिति जसपुर एवं साधन सहकारी समिति गढ़ीनेगी में गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें सहकारिता की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नये सदस्य बनाने पर भी चर्चा की गई। गोष्ठी में फसली बीमा, यूरिया समेत अन्य योजनाओं के बारे में एमडी मदन सिंह ने विस्तार से बताया। साथ ही किसानों से लाभ उठाने और ऋण जमा करने की अपील की। विधायक आदेश चौहान ने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। संचालन संजय राजपूत ने किया। मौके पर किसान सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, त्रिलोचन सिंह, रघुवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, कोमल सिंह, जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी हुई। यहां समिति अध्यक्ष गुरमुख सिंह, सचिव मदन सिंह सैनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि डोगरा, ग्राम प्रधान वरुण चौधरी, पीसी वर्मा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें