ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाजपुर चीनी मिल को घाटे से उबारने की अपील

बाजपुर चीनी मिल को घाटे से उबारने की अपील

चीनी मिल के नए प्रधान प्रबंधक कृष्ण कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों की बैठक लेकर मिल का व्यवस्थित संचालन कर उसे घाटे से उबारने के लिए जरूरी कदम उठाने की...

बाजपुर चीनी मिल को घाटे से उबारने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 04 Jul 2017 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

चीनी मिल के नए प्रधान प्रबंधक कृष्ण कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों की बैठक लेकर मिल का व्यवस्थित संचालन कर उसे घाटे से उबारने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की।प्रबंधक ने चीफ इंजीनियर वीपी सिंह से 17 फरवरी 2017 से लेकर आज तक संस्थान में हुए कार्यों की लिखित रिपोर्ट मांगी। वहीं जून में हुए प्रतिदिन के कामों की आख्या देने के निर्देश दिये। प्रधान प्रबंधक ने अधिकारियों और कर्मचारियों से साल 2017-18 सत्र की तैयारियों की जानकारी मांगी। मिश्रा ने कहा कि सेवा मुक्त कर्मचारी जो संस्थान के आवासों पर काबिज हैं, उनकी दो दिन में रिपोर्ट दी जाए। 10 वर्षों की रिकवरी आख्या भी उपलब्ध कराएं। प्रबंधक मिश्रा ने साफ किया कि काम में लापरवाही सामने आएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां सीसीओ डॉ.राजीव अरोरा, चीफ केमिस्ट वीके शर्मा, चीफ इंजीनियर वीपी सिंह, सुरक्षा अधिकारी पीके आर्या, सीए एके श्रीवास्तव आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें