ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरउत्तराखंड के आमों ने लखनऊ में बटोरी वाहवाही

उत्तराखंड के आमों ने लखनऊ में बटोरी वाहवाही

लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव 2017 में उत्तराखंड के रसीले आमों में वाहवाही बटोरी। प्रदर्शनी में प्रदेश के बागवानों ने 29 प्रजातियों के कुल 235 तरह के आम शामिल किए थे। लखनऊ में 24 व 25 जून को दो...

उत्तराखंड के आमों ने लखनऊ में बटोरी वाहवाही
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 25 Jun 2017 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव 2017 में उत्तराखंड के रसीले आमों में वाहवाही बटोरी। प्रदर्शनी में प्रदेश के बागवानों ने 29 प्रजातियों के कुल 235 तरह के आम शामिल किए थे। लखनऊ में 24 व 25 जून को दो दिवसीय आम महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में प्रदेश के बागवानों ने दशहरी, लंगडा, चौसा, मल्लिका, आम्रपाली, टॉमी, एटकिंस, पूसा सूर्य, बाम्बे ग्रीन, अरूणिका, अंबिका आदि प्रजातियां शामिल की। इस महोत्सव में काशीपुर के लंगडा प्रजाति तथा रुद्रपुर में उत्पादित अरूणिका प्रजाति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जनपद में उत्पादित टॉमी एटकिंस व आम्रपाली को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया, जबकि हरिद्वार की रामकेला प्रजाति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आम महोत्सव में आरके सिंह बाजपुर, सतीश कुमार शर्मा रूद्रपुर, रविंद्रजीत उद्यान प्रभारी रुद्रपुर, ओंकार सिंह चौहान ज्येष्ठ उद्यान अधिकारी हरिद्वार, अरूण पांडेय उद्यान अधिकारी देहरादून, अशोक चौधरी सहायक उद्यान अधिकारी हरिद्वार ने अपना पूरा सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें