ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारविरोध प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने शराब की दुकान बंद कराई शराब

विरोध प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने शराब की दुकान बंद कराई शराब

कनखल क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी के पीछे शराब का ठेका खोलने का कॉलोनीवासियों ने जमकर विरोध किया। विरोध को देखते हुए सेल्समैन दुकान बंद करके चला गया। उधर, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी ने बताया इस मामले...

विरोध प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने शराब की दुकान बंद कराई
शराब
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 03 Jul 2017 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कनखल क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी के पीछे शराब का ठेका खोलने का कॉलोनीवासियों ने जमकर विरोध किया। विरोध को देखते हुए सेल्समैन दुकान बंद करके चला गया। उधर, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी ने बताया इस मामले की जांच की जाएगी। जिस स्थान पर विरोध हो रहा है, वहां टीम भेज कर रिपोर्ट मांगी जा रही है। जगजीतपुर और मिस्सरपुर के बीच एक आवासीय कॉलोनी है। इसमें शराब कारोबारी बंद पड़ी शराब की दुकान को चुपचाप खोलने की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही मिस्सरपुर के लोग धीरे-धीरे शराब की दुकान के पास पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान दुकान के सेल्समैन और मिस्सरपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह के बीच नोक-झोंक भी हुई। मौके को भांपने के बाद सेल्समेन ने दुकान बंद की और वहां से चला गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को पंचायत में शराब की दुकान न खोले जाने को लेकर पत्र दे रखा है। फिर भी जबरन आबादी के समीप दुकान खोलने की दबंगई दिखाई जा रही है। इससे पहले विधायक यतीश्वरानंद ने दुकान को बंद करा दिया था। विरोध करने वाली महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान कॉलोनी के आसपास नहीं खुलने दी जायेगी। विरोध करने वालों में पवन, सुनील चौहान, पंकज चौहान, साक्षी देवी, पूनम, पूजा, प्रति देवी, मिनाशी, रोहिला, प्रमिला, सुंदरी, काजल, पूनम चौहान, सुशीला, जूली शर्मा, मिथलेश, शिवानी सैनी, मोनिका मिश्रा, अल्पना, सिमा, रेनू चौहान, सरोज चौहान, पूनम देवी, सविता, सोनम, कविता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें