ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारचकबंदी को लेकर बुलाई गई बैठक बेनतीजा

चकबंदी को लेकर बुलाई गई बैठक बेनतीजा

बहादराबाद। हमारे संवाददाताग्राम अलीपुर में चकबंदी के लिए बुलाई गई ग्रामीणों की बैठक एक बार फिर बेनतीजा साबित हुई। बैठक में आए सहायक चकबंदी अधिकारी जयवीर सिंह, कानूनगो विनोद कुमार और लेखपाल धर्म कुमार...

चकबंदी को लेकर बुलाई गई बैठक बेनतीजा
Center,DehradunMon, 29 May 2017 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बहादराबाद। हमारे संवाददाताग्राम अलीपुर में चकबंदी के लिए बुलाई गई ग्रामीणों की बैठक एक बार फिर बेनतीजा साबित हुई। बैठक में आए सहायक चकबंदी अधिकारी जयवीर सिंह, कानूनगो विनोद कुमार और लेखपाल धर्म कुमार के काफी प्रयास के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। गांव में चकबंदी को लेकर बीते वर्ष भी एक बैठक हुई थी। इसमें किसानों के विरोध के कारण कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। उस समय भी बैठक को निरस्त कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई थी। अधिकारियों ने गांव में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर गांव की एक सहयोग समिति का गठन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया था। कमेटी में ग्राम प्रधान के अतिरिक्त उपप्रधान कविता, सीमा पत्नी नरपाल, आजाद और सतपाल को सदस्य बनाया गया है। लेखपाल धर्मेंद्र ने बताया की गांव की कमेटी से चकबंदी के विषय में एक रिपोर्ट मांगी गई है। इस पर चकबंदी करवाने वालों और न करवाने वालों की आपत्तियां दर्ज की जाएगी। उस रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा। शासन के आदेशानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में गजेंद्र सिंह, ऋषिपाल, महेंद्र सिंह, नरपाल सिंह, राजेश कुमार, अनिल, भूषण चौहान आदि किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें