ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहिस्ट्रीशीटर ने देहरादून के व्यक्ति से 40 लाख ठगे

हिस्ट्रीशीटर ने देहरादून के व्यक्ति से 40 लाख ठगे

ज्वालापुर के हिस्ट्रीशीटर ने देहरादून निवासी एक युवक से होटल दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी की है। आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के...

हिस्ट्रीशीटर ने देहरादून के व्यक्ति से 40 लाख ठगे
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 29 Jun 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्वालापुर के हिस्ट्रीशीटर ने देहरादून निवासी एक युवक से होटल दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी की है। आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुदीप सिंह पुत्र सरदार करतार सिंह निवासी 1/17 हरिद्वार रोड देहरादून निकट कचहरी की मुलाकात जुल्फिकार नाम के व्यक्ति से हुई। आरोप है कि 20 अक्तूबर 2016 को गुरुदीप ने हरिद्वार स्थित आशियाना होटल को खरीदने के लिए आरोपी को 40 लाख रुपये दिए। आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे के नाम से फर्जी कागाजत तैयार किए थे। इस पर पीड़ित व्यक्ति ने 40 लाख रुपये की रकम दी थी। लेकिन बाद में पता चला की कागजात फर्जी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पत्नी और बेटे समेत हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि आरोपी जुल्फिकार अली पुत्र असगर अली, आशिया पत्नी जुल्फिकार, शहनवाज पुत्र जुल्फिकार निवासीगण कस्सावान ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जुल्फिकार ज्वालापुर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें