ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहरेला पर्व धूमधाम से मनाएगा हिजामं

हरेला पर्व धूमधाम से मनाएगा हिजामं

हिन्दू जागरण मंच हरेला पर्व धूमधाम से मनाएगा। पृथ्वी को हराभरा बनाने के लिए मंच जनपद में विभिन्न चौराहों और गंगाघाटों पर 10 हजार पौधे रोपेगा। यह निर्णय मंच की सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर दो में...

हरेला पर्व धूमधाम से मनाएगा हिजामं
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 06 Jul 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दू जागरण मंच हरेला पर्व धूमधाम से मनाएगा। पृथ्वी को हराभरा बनाने के लिए मंच जनपद में विभिन्न चौराहों और गंगाघाटों पर 10 हजार पौधे रोपेगा। यह निर्णय मंच की सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर दो में संपन्न बैठक में लिया गया। प्रांत संगठन मंत्री भगवान कार्की ने कहा कि कांवड़ मेले को निर्विघ्न और सकुशल संपन्न कराया जाएगा। मेले में प्रशासन के सहयोग से शिवभक्त कांवड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने प्रशासन से कांवड़ मेला में डीजे और त्रिशूल को प्रतिबंध से मुक्त करने की मांग की। महानगर अध्यक्ष आर्यन उपाध्याय ने कहा कि जनपद में बढ़ रही हिन्दू विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दुओं के हितों की रक्षा के लिए कार्यकर्ता संगठित होकर कार्य करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से ठोस कानून बनाकर गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने सुल्तानपुर में बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या करने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान हिमांशु सरीन, गगन खट्टर, विकास कुमार,, सचिन राजपूत, सुभाष सैनी, आदित्य राणा, राकेश सैनी, अभिषेक आर्य, अरुण सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें