ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहर की पैड़ी बाजार में उमड़ा जन सैलाब

हर की पैड़ी बाजार में उमड़ा जन सैलाब

शनिवार और रविवार को हर की पैड़ी और अपर बाजार यात्रियों की आमद से गुलजार रहे। जिस कारण हाईवे पर भी वाहनों को दवाब देखा गया। यात्रियों की आमद से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिले रहे। उधर, बस अड्डा...

हर की पैड़ी बाजार में उमड़ा जन सैलाब
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 22 Oct 2017 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार और रविवार को हर की पैड़ी और अपर बाजार यात्रियों की आमद से गुलजार रहे। जिस कारण हाईवे पर भी वाहनों को दवाब देखा गया। यात्रियों की आमद से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिले रहे। उधर, बस अड्डा परिसर में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। बसें यात्रियों से ठसाठस भरी हुई थी। साथ लगते जिलों के यात्री शनिवार शाम को ही धर्मनगरी पहुंचने शुरू हो गए थे। जिस कारण हर की पैड़ी पर सुबह से गंगा घाटों पर खासी रौनक बनी हुई थी। गंगा में डुबकी लगाने के बाद यात्री बाजार की ओर घूमने निकले। मंशा देवी पहुंचने के लिए यात्रियों को हर की पैड़ी बाजार से होकर ही गुजरना पड़ता है। अव्यवस्थित यातायात के कारण यात्रियों का बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। ई रिक्शा और साइकिल रिक्शा की भरमार के कारण यात्रियों को पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिल रही थी। यातायात व्यवस्थित रखने के लिए कहीं पुलिस कर्मी भी नहीं दिखे। स्थानीय कारोबारी नेता संजीव नैय्यर और किशन बजाज का कहना है कि बीते दो दिनों में यात्रियों की खासी भीड़ रही है। बाजार में खरीददारी भी हुई है। बाहरी राज्यों से भी यात्री हरिद्वार आ रखे हैं। इनमें गुजरात और राजस्थान के यात्री अधिक संख्या में आए हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें