ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपानी की बचत और लीकेज रोकने पर जोर

पानी की बचत और लीकेज रोकने पर जोर

आवास सचिव शैलेश बगोली का कहना है कि समय के साथ हमें आज से ही एक-एक बूंद पानी की बचत करनी होगी। जल की आवश्यकता सार्वजनिक आवश्यकता है। यह बात उन्होंने गुरुवार को मेला नियंत्रण कक्ष में जल दिवस के अवसर...

पानी की बचत और लीकेज रोकने पर जोर
Center,DehradunThu, 25 May 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

आवास सचिव शैलेश बगोली का कहना है कि समय के साथ हमें आज से ही एक-एक बूंद पानी की बचत करनी होगी। जल की आवश्यकता सार्वजनिक आवश्यकता है। यह बात उन्होंने गुरुवार को मेला नियंत्रण कक्ष में जल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि जनपद में जल संचय एवं जल संरक्षण अभियान के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा। उन्होंने जल निगम, जल संस्थान तथा सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि वाटर लीकेज को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किये जाएं। 30 जून तक लीकेज की मरम्मत कर लाइनों को शत प्रतिशत लीकेज मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्रोत मैपिंग के कार्य, चाल-खालों का निर्माण, तालाबों का निर्माण एवं परम्परागत जल स्रोतों का पुनरूद्धार किया जाए। अलग-अलग क्षमता के जल कुण्डों का निर्माण किया जाए। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि पानी का संरक्षण आज की जरूरत है। इसे अभियान के रूप में लेना होगा और इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चति किया जाए कि सरकारी कार्यालयों, होटलों, धर्मशालाओं और घरों में पानी की लीकेज न हो। पानी के स्टोरेज के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाएं। नए निर्माण कार्यों में जल संचय के लिए व्यवस्था करने को कहा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी, विकास तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ अभिषेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, सचिव एचआरडीए अरविन्द पाण्डेय, परियोजना निदेशक बीके टमटा, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चौहान, अधिशासी अभियंता जल निगम मौहम्मद मीसम, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मनीष सेमवाल, डीएचओ हितपाल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, पीएम स्वजल सोमनाथ सैनी, जिला बचत अधिकारी अखिलेश शुक्ला तथा जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें