ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारजिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार का धरना समाप्त कराया

जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार का धरना समाप्त कराया

सोमवार को बहादराबाद के रोहालकी गांव के निवासी राजेश कुमार अपनी मांग को लेकर परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने धरने पर बैठे परिवार को अपने...

जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार का धरना समाप्त कराया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 03 Jul 2017 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को बहादराबाद के रोहालकी गांव के निवासी राजेश कुमार अपनी मांग को लेकर परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने धरने पर बैठे परिवार को अपने कार्यालय में बुलाकर समस्या के जल्द हल का आश्वासन दिया। इसके बाद राजेश कुमार ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।धरने पर बैठे राजेश कुमार का आरोप था कि उनके स्वर्गीय पिता की मृत्यु की तिथि गलत दर्ज कराकर उसकी तीन बीघा जमीन को उसके ही परिवार के कुछ लोगों ने हड़प लिया। राजेश ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु वर्ष 2008 में हुई। लेकिन विभागीय अधिकारियों से साठगांठ कर पिता को आरोपियों ने 1997 में मृत दिखाकर उनकी तीन बीघा जमीन को गलत तरीके से हथिया लिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम को भी मौके पर बुलाकर पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बच्चों की फीस को दिए 2 हजार रुपयेपीड़ित राजेश ने बताया कि विवाद के दौरान उसके दो बच्चों की पढ़ाई तक बाधित हो गयी है। उसके पास बच्चों की फीस जमा करने तक के लिए पैसे नहीं हैं। इतना सुनते ही जिलाधिकारी दीपक रावत ने तत्काल अपने पर्स से दो हजार का नोट राजेश कुमार को देते हुए बच्चों की फीस जमा करने को कहा।डीएम बोले, कुछ तो गड़बड़ हैजिलाधिकारी ने जब पूरे मामले की जांच की तो उन्हें भी लगा की मामले में कुछ गड़बड़झाला है। सबसे प्रमुख बात मामले के निर्णय के बाद भी मामले में अगली तारीख दी जा रखी थी। साथ ही एक ही मामले की सुनवाई के लिए जिलाधिकारी और तहसीलदार दोनों जगह तारीख लगाई गई थी। इसको देखकर जिलाधिकारी ने भी मामले में कुछ गोलमाल की आशंका जताई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें