ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहरिद्वार : बालकृष्ण पासपोर्ट मामले में सीबीआई ने खंगाले दस्तावेज

हरिद्वार : बालकृष्ण पासपोर्ट मामले में सीबीआई ने खंगाले दस्तावेज

आचार्य बालकृष्ण के पासपोर्ट मामले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम सोमवार को हरिद्वार नगर निगम पहुंची। टीम ने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एक लिपिक से आचार्य बालकृष्ण के जन्म प्रमाण पत्र मामले में...

हरिद्वार : बालकृष्ण पासपोर्ट मामले में सीबीआई ने खंगाले दस्तावेज
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 28 Aug 2017 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

आचार्य बालकृष्ण के पासपोर्ट मामले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम सोमवार को हरिद्वार नगर निगम पहुंची। टीम ने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एक लिपिक से आचार्य बालकृष्ण के जन्म प्रमाण पत्र मामले में गहन पूछताछ की। प्रमाण पत्र से जुड़े दस्तावेज भी टीम ने खंगाले। 

आचार्य बालकृष्ण ने 1997 में हरिद्वार नगर निगम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाया था। प्रमाण पत्र बनवाने में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वर्ष 2011 में पहली बार सीबीआई की टीम ने हरिद्वार नगर निगम पहुंचकर गहन तफ्तीश की थी। लेकिन आचार्य बालकृष्ण के जन्म प्रमाण पत्र से सम्बंधित दस्तावेज की पूरी फाइल ही गायब पाई गई थी। इसके बाद सीबीआई की टीम ने तत्कालीन निगम अधिकारियों और करीब छह लिपिकों से भी पूछताछ की थी। लेकिन उसके बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

ये क्या! सरकार नहीं, पतंजलि तय करेगा जड़ी-बूटी का क्रय मूल्य

अब छह वर्ष बाद सोमवार को अचानक सीबीआई के दो अधिकारी नगर निगम हरिद्वार पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे नगर आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार व वर्तमान में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में कार्यरत लिपिक आदेश यादव से पूछताछ की। सीबीआई ने करीब एक घंटे तक दोनों से उक्त प्रकरण में पूछताछ की। कुछ दस्तावेजों की जानकारी भी जुटाई। पड़ताल पूरी करने के बाद टीम वापस लौट गई। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरिद्वार डॉ. प्रवीण कुमार का कहना है कि सोमवार को सीबीआई टीम के दो सदस्य नगर निगम पहुंचे थे। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण के जन्मप्रमाण पत्र सम्बंधित पत्रावली की जानकारी मांगी थी। अधिकारियों ने यह भी पूछा की दस्तावेज मिले या नहीं। हमने बताया कि उक्त पत्रावली नहीं मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें