ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसांसद की बैठक में अनुपस्थित अधिकारी से जबाव तलब

सांसद की बैठक में अनुपस्थित अधिकारी से जबाव तलब

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कड़ी नाराजगी जताई। सांसद ने संबंधित विभागों के सचिव से इस बात की...

सांसद की बैठक में अनुपस्थित अधिकारी से जबाव तलब
Center,DehradunMon, 22 May 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कड़ी नाराजगी जताई। सांसद ने संबंधित विभागों के सचिव से इस बात की शिकायत की। इसके बाद बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब का फैसला लिया गया। सोमवार दोपहर सीसीआर में आयोजित समिति की बैठक 32 एजेंडों पर चर्चा होनी थी। उससे पूर्व, सांसद ने पिछली बैठक के कुछ बिंदुओं पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी। सबसे पहले समाज कल्याण विभाग में 64 लाख रुपये की अप्रात्रों को की गई मदद के मामले में हुई कार्रवाई के बारे में पूछा। अधिकारी ने पैसा वसूली की जानकारी दी। इसके बाद सांसद ने लापरवाही करने वाले अफसर पर हुई कार्रवाई के बारे में पूछा तो अधिकारी इधर-उधर देखने लगा। इस पर सांसद ने डीएम को जांच कर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।बैठक में दूसरी बारी मनरेगा की आई। उन्होंने मनरेगा में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगने के साथ विधायक निधि, पंचायत निधि, मनरेगा सहित कई अन्य और योजनाओं से मिलकर जिले की विकास योजना तैयार करने के आदेश दिए। एक जिला पंचायत सदस्य ने सिंचाई विभाग के कार्यों में खामियों की शिकायत की। सांसद ने अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता से जवाब मांगना चाहा, लेकिन अधिकारी बैठक में नहीं थे। विभाग से सिर्फ एक एसडीओ आए थे। इस पर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीधे सिंचाई सचिव से फोन पर बात की। सचिव से अधिकारियों की शिकायत करते हुए डीएम से भी मामले का संज्ञान लेने और अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब करने को कहा। एनएच और रेलवे के अधिकारी भी बैठक में नहीं आए थे। डीएम से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सांसद ने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन-राष्ट्रीय अर्बन मिशन, कृषि सिंचाई योजना, अटल आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई विभागों की जानकारी ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें