ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारडेढ़ बीघा फसल काटने का आरोप

डेढ़ बीघा फसल काटने का आरोप

बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में एक किसान ने दूसरे किसान की डेढ़ बीघा फसल काटने का आरोप लगाया है । किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। बताया जा रहा है चकबंदी अधर में लटक जाने के चलते...

डेढ़ बीघा फसल काटने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 23 Jun 2017 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में एक किसान ने दूसरे किसान की डेढ़ बीघा फसल काटने का आरोप लगाया है । किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। बताया जा रहा है चकबंदी अधर में लटक जाने के चलते ऐसा हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद सहित कई अन्य इलाकों में चकबंदी का काम चल रहा है। चार दिनों की एक साथ छुट्टी होने के चलते चकबंदी का काम अधर में लटक गया है। उधर दौलतपुर निवासी एक किसान ने अपने खेत में भिंडी की फसल बो रखी थी। चकबंदी के चलते उसने डेढ़ बीघा जमीन दूसरे किसान के खेत की में चली गई। दूसरे किसान ने इसका फायदा उठाकर किसान के डेढ़ बीघा खेता में लगी भिंडी की फसल काट ली। दौलतपुर निवासी किसान ने इसकी शिकायत बहादराबाद पुलिस को शिकायत देकर दूसरे किसान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि किसान ने ट्रैक्टर से खेत में लगी फसल को काटा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि एक किसान की तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है। चकबंदी की वजह से मामला उलझ गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें