ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकाशीपुर में नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर में नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से 2000 नशीले इंजेक्शन और 2400 नशे की गोलियां बरामद की गई हैं। युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर पर...

काशीपुर में नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 25 Jul 2017 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से 2000 नशीले इंजेक्शन और 2400 नशे की गोलियां बरामद की गई हैं। युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा। यहां दवाओं से संबंधित रिकॉर्ड नहीं मिला। पुलिस ने मेडिकल का लाइसेंस रद्द करने के लिए ड्रग विभाग को पत्र लिख रही है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.जगदीश चंद्र ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया। एएसपी डॉ.जगदीश ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तहसील गेट के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को दबोचा। इनके पास से 2000 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन और 2400 नशे की गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम वसीम अंसारी पुत्र रफीक अंसारी निवासी महुआखेड़ागंज थाना आईटीआई और मेहंदी हसन पुत्र दिले हसन निवासी ग्राम कटैय्या थाना आईटीआई काशीपुर बताया। आरोपियों ने बताया कि महुआखेड़ागंज में उनका अंसार मेडिकल स्टोर है। इस पर पुलिस ने अंसार मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां इन प्रतिबंधित दवाओं से जुड़ा कोई भी रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला। एएसपी डॉ.जगदीश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नशीली दवाओं का केंद्र: एएसपी डॉ.जगदीश चंद्र ने बताया है कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि ये प्रतिबंधित दवाएं मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से लेकर आते थे। ठाकुरद्वारा में कहां से दवाएं लाते थे इसकी छानबीन की जा रही है। एएसपी ने बताया दवाएं महंगे दामों में नशे के रूप में बेची जाती थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें