ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीनैनीताल में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया पर्यटन कारोबारियों के साथ मंथन

नैनीताल में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया पर्यटन कारोबारियों के साथ मंथन

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में शुक्रवार को पर्यटन से जुड़े करोबारियों की मौजूदगी में प्रदेश में पर्यटन के विकास को लेकर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार इंटरनेशनल टूरिज्म को...

नैनीताल में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया पर्यटन कारोबारियों के साथ मंथन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीFri, 18 Aug 2017 12:24 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में शुक्रवार को पर्यटन से जुड़े करोबारियों की मौजूदगी में प्रदेश में पर्यटन के विकास को लेकर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार इंटरनेशनल टूरिज्म को लेकर प्रयासरत हैं। इसमें 8 धाम का सर्किट, देवी सर्किट, गोलू सर्किट समेत पहाड़ को विंटर डेस्टिनेशन बनाने की योजना है। इस मौके पर प्रदेश पर्यटन सचिव, होटल कारोबारी, स्टेक होल्डर आदि मौजूद रहे। इसके बाद पर्यटन मंत्री महाराज ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा वे 24 घंटे अपना मोबाइल खुला रखे। जनता के फोन उठाये अधिकारी। ततपरता से जनता की समस्याओं का निदान करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें