ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीहल्द्वानी एमबीपीजी कालेज में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठे छात्र

हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठे छात्र

एमबीपीजी कालेज में कापियों की मनमाने ढंग से हो रही जांच और अधिकांश छात्रों के फेल होने से गुस्साए छात्रों ने दूसरे दिन भी प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया। उन्होंने कापियों का फिर से मूल्यांकन नहीं...

हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठे छात्र
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 20 Sep 2017 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

एमबीपीजी कालेज में कापियों की मनमाने ढंग से हो रही जांच और अधिकांश छात्रों के फेल होने से गुस्साए छात्रों ने दूसरे दिन भी प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया। उन्होंने कापियों का फिर से मूल्यांकन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को कालेज के तमाम छात्र प्राचार्य कक्ष के बाहर जमा हुए। इस दौरान उन्होंने धरना देकर रोष जाहिर किया। आंदोलित छात्रों ने कहा कि कापियों के मूल्यांकन में भारी लापरवाही बरती गई है। जिससे अधिकांश छात्रों का परीक्षाफल खराब हुआ है। उन्होंने प्रचार्य से कापियों का फिर से मूल्यांकन कराने के लिए कुविवि प्रबंधन से वार्ता करने को कहा। आंदोलित छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि कापियों का फिर से मूल्यांकन कर फिर से परीक्षाफल जारी नहीं किया गया तो छात्र उग्र आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें