ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीराज्य सहकारी बैंक पर बढ़ गया कर्ज का बोझ

राज्य सहकारी बैंक पर बढ़ गया कर्ज का बोझ

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक को वित्तीय वर्ष 2016-17 में 7.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। पर वित्तीय वर्ष 2015-16 के मुकाबले मुनाफा में सिर्फ 10 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बैंक पर...

राज्य सहकारी बैंक पर बढ़ गया कर्ज का बोझ
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 24 Sep 2017 01:26 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक को वित्तीय वर्ष 2016-17 में 7.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। पर वित्तीय वर्ष 2015-16 के मुकाबले मुनाफा में सिर्फ 10 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बैंक पर कर्ज का बोझ (एनपीए) में भी 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। बढ़ते एनपीए को रोकना बैंक के लिए चुनौती होगा। हल्द्वानी के पीलीकोठी स्थित एक बैंक्वेट हॉल में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक का शुभारंभ विधायक लालकुआं नवीन दुम्का ने किया। राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत ने कहा कि बैंक को मुनाफे की ओर बढ़ाकर सहकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य के लिए बैंक के अधिकारी- कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं। कहा कि डिजिटल इंडिया को सफल बनाने में बैंक भी अपनी भूमिका निभा रहा है। बैंक के प्रबंध निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि वितीय वर्ष 2016-17 में 15.59 करोड़ के ऋण बांटे गए। इस अवधि में बैंक का एनपीए 2.20 प्रतिशत रहा। बैंक को 7.06 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुद्ध लाभ 6.96 करोड़ था। बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले इसमें 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। बैठक में नैनीताल जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, प्रमोद सिंह, मानवेंद्र उपाध्याय, हयात माहरा, घनश्याम नौटियाल, देवेंद्र कुमार, सुबोध वर्मा, सुरेंद्र सिंह, मंजू बिष्ट, डीवी सिंह, केएस बिष्ट आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें