ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीमहावीर अखाडा काशीपुर के शेखर पहलवान ने जीती दंगल की आखरी कुश्ती

महावीर अखाडा काशीपुर के शेखर पहलवान ने जीती दंगल की आखरी कुश्ती

स्व.श्री माधव सिंह बाबू की पांचवीं पुण्य तिथि के अवसर पर ओलंपिक संघ मथुरा व अखाड़ा शिवशक्ति के सहयोग से दो दिवसीय बृजकेसरी व जिला केसरी खिताबी कुश्ती दंगल का आयोजन आरएसडी पब्लिक स्कूल मथुरा पर किया...

महावीर अखाडा काशीपुर के शेखर पहलवान ने जीती दंगल की आखरी कुश्ती
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 12 Jun 2017 12:22 PM
ऐप पर पढ़ें

स्व.श्री माधव सिंह बाबू की पांचवीं पुण्य तिथि के अवसर पर ओलंपिक संघ मथुरा व अखाड़ा शिवशक्ति के सहयोग से दो दिवसीय बृजकेसरी व जिला केसरी खिताबी कुश्ती दंगल का आयोजन आरएसडी पब्लिक स्कूल मथुरा पर किया गया। जिसमे युवा पहलवानों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। दंगल में खिलाड़ियों के बीच लगभग 100 कुश्तियां कराई गई। जिसमे दंगल की आखरी 11000 हजार रुपये की धनराशि का पुरस्कार शेखर पहलवान ने जीता। वहीं दूसरी कुश्ती अंकित पहलवान ने 5100 सौ रुपये का पुरस्कार जीता। फाइनल मुकाबले में शेखर पहलवान ने भूरा पहलवान आगरा को 5 मिनट में चित कर दिया। निर्णायक की भूमिका निहाल कोच भगवान सिंह कोच भूपेंद्र कोच ज्ञानेंद्र कोच आदि ने निभाई । मुख्य अथिति किशान नेता बुद्धा प्रधान व एनपी शर्मा रहे । कार्यक्रम का संचालन राजकुमार सिंह ने किया। अतिथियों का सम्मान उम्मेद खलीपा ने किया। इस अवसर पर कन्हैया गुर्जर,आदित्य ठाकुर, फरह राजू ,बादल, महाराज सिंह, भानु शर्मा, हेमंत महाजन, सीएम पहलवान,हरीश पहलवान भूपाल भैया, श्याम, ऋतिक, जय भगवान, अमर सिंह, लक्ष्य अरोरा व नानिक चन्द, भगत आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिया। काशीपुर पहुंचने पर शेखर पहलवान का जोरदार स्वागत किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें